Site icon Monday Morning News Network

जितेंद्र तिवारी ने युवाओं से राजनीति में आने की अपील की , कहा स्वच्छ राजनीति करने की जरूरत

पाण्डेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर कम्युनिटी हाॅल में बुधवार को तृणमूल कॉंग्रेस के संगठनिक सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष व आसनसोल के मेयर तथा पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए युथ इन पोलिटिक्स (वाईआईपी ) ग्रूप बनाकर युवाओं को आगे बढ़ाया जायेगा।

इसके लिए मुझे युवाओं को दो घंटे देना होगा दो सालों तक, तभी मैं पांडवेश्वर विधानसभा के लिए कुछ कर पाऊँगा। उन्होंने कहा कि करीब तीन सौ युवाओं का एक ग्रूप बनाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा तथा उन्हें हर तरह की शिक्षा दी जायेगी ताकि ये युवा अपने आप को आगे बढ़ा सकें साथ ही अपने साथी को भी सही रास्ता दिखाने में मदद करे।

उन्होंने कहा आप का दिया हुआ दो घंटा मैं ब्याज सहित दो सालों के बाद लौटाऊंगा  इसके लिए आप युवा आगे आयें और सही और इमानदारी के साथ पोलिटिक्स करें । जो मेरे साथ है वे भी और जो मेरे साथ नहीं है उसे भी अपने साथ लाने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि मैं पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र को और आगे बढ़ता देखना चाहता हूँ। आज पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा का स्तर काफी बढ़ा है ।  जब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में बच्चों को सम्मानित करने के लिए जब लिस्ट बना तब पता चला कि पहले की तुलना में काफी बढ़ोत्तरी हुई है प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों की।

इसी तरह युवा आगे आये तो हर साल शिक्षा का स्तर बढ़ता ही जायेगा, मैं शिक्षा को और आगे बढ़ाने के लिए हमेशा स्कूल के लिए कुछ ना कुछ करता रहता हूँ । चाहे हिंदी स्कूल हो या फिर बांग्ला मीडियम ही क्यों ना हो।

उन्होंने कहा एक माह के अंदर युवाओं का रजिस्टेशन करायें । इसका दायित्व युवा नेता विक्की चौरसिया तथा उनकी टीम को दी जाती है।

इसके पहले विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी को माला पहनाकर तथा शाॅल भेंट कर विक्की चौरसिया और उनकी टीम ने सम्मानित किया।इस अवसर पर वरिष्ठ टीएमसी नेता अनूप चटराज के अलावा मिराज खान, जोशना बेगम,अमर पासवान,आशिश बर्नवाल और सोशा बाउरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 17th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent