Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी एवं जिला चेयरमैन वी. शिवदासन दासू ने गिनवाए कोरोना काल के कार्य , सांसद पर कटाक्ष

आसनसोल:आसनसोल तृणमूल कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी एवं जिला चेयरमैन वी. शिवदासन दासू ने बुधवार को उषाग्राम के अग्निकन्या भवन में प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान उनदोनों ने भाजपा समेत अन्य विपक्षी दलों पर राज्य सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया।

कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों में सहयोग करने के बजाय विपक्षी दल जनता को गुमराह करने के लिए मिथ्या प्रचार कर रहे हैं। जबकि भाजपा शासित या देश के अन्य राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल में कोरोना के मरीजों एवं मृतकों की संख्या कम है। वहीं य़हां जाँच भी अन्य राज्यों की तुलना में कही अधिक हो रही है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्द्धमान जिले में तृणमूल कॉंग्रेस कार्यकर्ता हर स्तर पर लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए सक्रिय रहे। जिले भर में 2 लाख से वंचित परिवारों को आवश्यक एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया ।

हेल्पलाइन पर 20 हजार से अधिक लोगों की चिकित्सा एवं अन्य तत्काल सहायता की गयी।
1200 छात्रों को राज्य में वापस लाया गया।
5 लाख से अधिक ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। मजदूरों के बीच मास्क वितरण किया गया।
शहरी क्षेत्र के 150 वार्डों तथा पंचायतो के 320 गाँवो में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं अन्य कार्य किये गये।
जिले के विभिन्न हिस्सों में कम्यूनिटी किचन के माध्यम से गरीबों को लगातार भोजन उपलब्ध कराया गया।
टीडीबी कालेज ने 1500 लीटर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया।

उन दोनों ने कहा कि आसनसोल के सांसद 2 लाख वोटों से जीतकर दिल्ली में अपना स्वास्थ्य ठीक करने में लगे रहे। प्रधानमंत्री को दिखाने के लिए कोलकाता तक आए लेकिन आसनसोल नहीं आ पाए। उन्हें घमंड हो गया है कि इस बार 2 लाख से जीते हैं, आसनसोल के लिए कुछ काम करें या न करें जनता फिर से चुनाव जीता ही देगी।

लॉक़डाउन में गरीबों की मदद करने के बजाय टीएमसी द्वारा किये गये कार्यों पर सोशल मीडिया में घर बैठे उंगली उठाने में लगे रहे। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अपने भतीजे को बचाने के प्रयास में लगे हैं।

बाबुल सुप्रियो ने जननेत्री ममता बनर्जी को बदनाम करने के लिए फर्जी फोटो भी वायरल किया। एक संदिग्ध कोरोना संक्रमित की जानकारी सार्वजनिक कर उसे भी परेशानी में डाला।

Last updated: जून 4th, 2020 by Rishi Gupta