Site icon Monday Morning News Network

भाजपा कर्मियों को तृणमूल विधायक जितेंद्र तिवारी ने दी यह खुली चेतावनी

jitendra-tewari-warning-bjp-worker

पांडेश्वर । खुट्टाडीह कोलियरी कार्यालय के पास मोड़ में विधायक जितेन्द्र तिवारी ने आसनसोल से टीएमसी प्रत्याशी मुनमुन सेन के समर्थन में संध्या समय एक सभा के दौरान

भाजपा कर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि वे शांत से रहें इलाके में अपना प्रभाव जमाने की कोशिश न करें। अपने वक्तव्य में उन्होंने पाण्डेश्वर की जनता से यह भी अपील किया कि बाबुल सुप्रियो ने कहा था जितेंद्र तिवारी मर्द का बच्चा नहीं है । अब बाबुल सुप्रियो को जवाब देने का वक्त आ गया है और वोट के माध्यम से हमलोग बाबुल सुप्रियो को जवाब देंगे ।

भाजपा कर्मियों को जुआ, सट्टा खेलने वाला कहकर कहा कि जुआ , सट्टा और भाजपा का झण्डा नहीं चलेगा। इसका मतलब तो यही निकला कि भाजपा का झण्डा न थामें और जुआ , सट्टा खेलते रहें कोई आपत्ति नहीं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही खुट्टाडीह , पाण्डेश्वर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने दौरा किया था जिसमें काफी संख्या में भाजपा कर्मी शामिल हुये थे ।

लगातार विवादों में हैं जितेंद्र तिवारी

जब से इस लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई तब से ही जितेंद्र तिवारी लगातार किसी न किसी कारण से विवाद में हैं। एक बार फिर उन्होंने भाजपा कर्मियों को उनके क्षेत्र में प्रभाव न जमाने की खुली चेतावनी दे दी ।

लोकतान्त्रिक व्यवस्था में हर व्यक्ति को अपनी पसंद की पार्टी या प्रतिनिधि चुनने या उसका प्रचार करने का अधिकार है और यह मौलिक अधिकार है। उस पर से चुनाव का समय । हर पार्टी और उसके कर्मी को चुनाव प्रचार करने का हक है।

रहा सवाल जुआ और सट्टा खेलने वाले की बात तो सभी के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ।  केवल भाजपा का प्रचार करने वालों के खिलाफ नहीं । यह कहना कि जुआ सट्टा खेलना और बाबुल सुप्रियो का झण्डा पकड़ना नहीं चलेगा इस बात से साफ स्पष्ट है कि यदि जुआ-सट्टा खेलना है तो बाबुल सुप्रियो का झण्डा छोड़ दो। क्या यही कानून व्यवस्था है ?

Last updated: अप्रैल 6th, 2019 by News Desk Monday Morning