Site icon Monday Morning News Network

जितेंद्र तिवारी ने पांडव दरबार में माथा टेका

jitendra-tewari-visit-pandeshwar-mandir

चुनाव से पहले पाण्डेश्वर मंदिर से पुजा कर बाहर निकलते हुये पत्नी संग विधायक जितेंद्र तिवारी

पांडेश्वर । अजय नदी किनारे ऐतहासिक पांडव मन्दिर में विधायक जितेन्द्र तिवारी ने अपनी पत्नी चैताली तिवारी के साथ पूजा अर्चना किया और आसनसोल लोकसभा प्रत्याशी मुनमुन सेन की जीत की कामना के साथ बंगाल के लोगों के लिये आशीर्वाद मांगा . गाजे-बाजे के साथ मन्दिर तक टीएमसी कर्मियों ने नारा लगाते हुए विधायक की अगुआई की ।मन्दिर के अंदर पाँच पंडितों की टीम ने मंत्रोच्चारण के बीच प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में पूजा कराया फिर कृष्ण मंदिर में भी पूजा अर्चना कराया ।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव सत्य और असत्य को लेकर लड़ा जा रहा है । एक तरफ राज्य की जनता माँ माटी मानुष की सरकार के साथ है दूसरी तरफ अराजकता का माहौल बनाकर देश में अस्थिरता पैदा करने वाली भाजपा की झूठी बातो को लेकर जनता में गलत संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि टीएमसी पार्टी शांति सद्भाव के साथ जनता के पास जा रही है और जनता का आशीर्वाद भी हमारी नेत्री को मिलेगा । जो अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे है उनको भी सुबुद्धि ईश्वर दे ।

विधायक के साथ बैधनाथपुर पंचायत के उप प्रधान बासु घोष , हरिपुर पंचायत केन्द्रा पंचायत सदस्य सुषमा मिश्रा, बुद्धिजीवी मंच के सीताराम पंडित, संजय झा, एचएमएस नेता रूपचंद मंडल, अनिरुध्द सिंह, रमेश सिंह, पिनाकी बनर्जी के अलावा मनोज राम, छात्र नेता गौरव गुप्ता आदर्श शर्मा समेत भारी संख्या में कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 1st, 2019 by Pandaweshwar Correspondent