Site icon Monday Morning News Network

जितेंद्र तिवारी ने किया शौचालय का उद्घाटन , केंद्र और बाबुल सुप्रियो पर बरसे

नियामतपुर :- आसनसोल नगर निगम के वर्ड संख्या 61 स्थित आजाद बस्ती में सोमवार को 12 लाख की लागत से महिलाओ के लिए 12 सामूहिक शौचालय का शिलान्यास मेयर जितेंद्र तिवारी ने नारियल फ़ोड़कर किया. इस दौरान नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुलदेव मंडल, स्थानीय पार्षद आदिनाथ पुईतुंडी एवं सरजू यादव ने भी नारियल फोड़कर शौचालय कार्य का शुभारम्भ किया. इससे पूर्व एक जनसभा का आयोजन किया गया. जहाँ सैकड़ो की संख्या में स्थानीय महिला व पुरुष शामिल थे. इस दौरान पार्षद आदिनाथ पुईतुंडी ने मेयर जितेंद्र तिवारी को पुष्प देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

केंद्र नहीं चाहती गरीबों का भला

सभा को संबोधित करते हुए मेयर श्री तिवारी ने कहा कि यहाँ अधिकांश लोग आर्थिक रूप से निम्न वर्ग के है, जिसे ध्यान में रखते हुए यहाँ के लोगो की सुविधानुसार 12 लाख की लागत से महिलाओं के लिए सामूहिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य कल से शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के जरीये गरीबो का घर बनवाने वाली थी जिसके लिए पूरा योजना बनाकर भेजा गया लेकिन केंद्र की मोदी सरकार कहती है कि जिनके पास जमीन का दलील होगा उन्ही का घर बनेगा. तो जो गरीब है उनके पास जमीन का दलील कहाँ से आयेगा और जिनके पास दलील है उनका सरकारी योजनाओं के तहत घर बनवाने से गरीबो का हक़ चला जायेगा.

आसनसोल में वृद्धा पेंशन का कोटा पूरा हो गया

श्री तिवारी ने कहा कि उसी प्रकार विधवा भत्ता में मोदी सरकार कहती है कि जिन विधवाओ का 40 वर्ष होगा उन्हें ही भत्ता मिलेगा, यानि जो उससे कम उम्र में विधवा होती है उन्हें चालीस वर्ष होने का इन्तेजार करना पड़ेगा और वृद्धा पेशन में केंद्र सरकार का तर्क और भी निंदनीय है. केंद्र की मोदी सरकार कहती है कि आसनसोल में वृद्धा पेंशन का कोटा पूरा हो गया है, खाली होने के बाद ही आसनसोल के वृद्धो को पेशन दिया जायेगा. यानी कुछ वृद्ध भगवान् को प्यारे हो जायेगे तभी दूसरा वृद्ध का नंबर आएगा.

सांसद बाबुल सुप्रीयो को भी आड़े हाथों लिया

मेयर श्री तिवारी ने आसनसोल के भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि यह आवाज लोकसभा संसद में यहाँ के सांसद को उठाना चाहिए लेकिन वे दिल्ली जाते है, खाते-पीते हैं और आसनसोल में पिकनिक मनाने चले आते है, यहाँ के लोगो को गाना सुनाते है और फिर वापस चले जाते है. उन्होंने कहा कि महिलाओ के पास जितनी फेस क्रीम नहीं होगी उतनी फेस क्रीम बाबुल के पास है. बाबुल नहाने में ढाई घंटे लगाते है और इशनो-पाउडर लगाकर आधा दर्जन से अधिक स्पेशल सुरक्षा गार्डो के घेरे में बाहर निकलते है जिससे आम जनता को मिलना भी मुश्किल है, जबकि हमलोग यही के रहने वाले है और आप जब चाहे हमसे मिल सकते है. मेयर ने कहा कि तृणमूल का हर नेता, विधायक., मंत्री, कार्यकर्ता सभी जनता के कार्य के लिए दिन-रात तत्पर रहते है. मेयर ने उपस्थित लोगो से कहा कि आपलोग स्थानीय लोगो को चुनकर दिल्ली भेजे तभी यहाँ की समस्याओं को दिल्ली तक पहुँचाया जा सकेगा. कार्यक्रम को सफल बानने में मुख्य रूप से मो.अकबर खान, सिराज खान, मो. गुड्डू, मो. बबलू की अहम् भूमिका रही है.

Last updated: दिसम्बर 18th, 2017 by News Desk