Site icon Monday Morning News Network

ममता बनर्जी माँ दुर्गा है और नरेंद्र मोदी रूपी महिषासुर का वध करेगी- जितेंद्र तिवारी

सभा को संबोधित करते हुये जितेंद्र तिवारी एवं मंच पर उपस्थित अतिथिगण

अंडाल थाना क्षेत्र के खास काजोड़ा कोलियरी क्षेत्र में आज आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पाण्डेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी ने नरेंद्र मोदी पर जमकर आग उगला  एवं नरेंद्र मोदी का पुतला दहन दिया।   कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर सीबीआई पहुँचने के विरोध में मुख्यमंत्री कल से धरने पर हैं और उसी के परिप्रेक्ष्य में पूरे प0 बंगाल में तृणमूल द्वारा जगह-जगह  विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और नरेंद्र मोदी का  पुतला फूंका जा रहा है।

वैसे तो खास काजोड़ा का यह कार्यक्रम प0 बर्धमान जिला परिषद सदस्य विशुनदेव नोनिया के नेतृत्व में नव वर्ष के उपलक्ष्य पर एक सहभोज और कंबल वितरण के तौर पर आयोजित किया गया था। जिसमें दो हजार लोगों को कंबल वितरण किया गया एवं करीब उतने ही लोगों ने भोज भी खाया । यह कार्यक्रम पूर्व नियोजित थी लेकिन अचानक कल रात में ममता बनर्जी के धरने पर बैठ जाने के बाद से ही प0 बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया है। उसी उबाल के तहत इस कार्यक्रम में सीबीआई, भाजपा और नरेंद्र मोदी ही छाए रहे।

कंबल वितरण करते हुये अतिथि कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एसके पाण्डेय

जितेंद्र तिवारी ने कल की घटना का जिक्र करते हुये कहा कि नरेंद्र मोदी ने सोंचा था कि कोलकाता पुलिस आयुक्त के घर में सीबीआई भेजकर बहुत बड़ा तीर मार लेंगे लेकिन वे भूल गए कि उनका पाला ममता बनर्जी से पड़ा है। उन्होने कहा कि ममता बनर्जी कोई साधारण स्त्री नहीं है वह दुर्गा का अवतार है और महिषासुर रूपी नरेंद्र मोदी का राजनीतिक वध करने की क्षमता केवल उनमें ही है।

उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में आपातकाल की स्थिति लाना चाह रहे हैं। उन्होने सीबीआई को भेजकर दीदी को उकसाया है । दीदी भी कोई साधारण स्त्री नहीं है उन्होने कान पकड़ कर सीबीआई अधिकारियों को पुलिस गिरफ्त में भेज दिया। उन्होने सभी लोगों को खड़ा करवाकर शपथ दिलवाई की नरेंद्र मोदी को हराना है और ममता बनर्जी को प्रधान मंत्री बनाना है

सभा में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पाण्डेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी  , कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री सह हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष एसके पाण्डेय, कजोरा एरिया महाप्रबंधक, अंडाल तृणमूल ब्लॉक सभापति आलोक मण्डल, कंचन मित्रा, जिला परिषद सदस्य सह बाल एवं महिला विभागाध्यक्ष मिनती हाज़रा सहित काफी संख्या में तृणमूल के नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच की अध्यक्षता आलोक मण्डल ने एवं संचालन विशुनदेव नोनिया ने किया ।

वीडियो देखें

 

Last updated: फ़रवरी 4th, 2019 by Pankaj Chandravancee