Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के जितेंद्र सिंघानिया बने अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के पश्चिम बर्द्धमान जिला के अध्यक्ष

रानीगंज। रानीगंज के जितेंद्र सिंघानिया बने अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के पश्चिम बर्द्धमान जिला के अध्यक्ष।अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे के जैन (गर्ग) जयपुर , राष्ट्रीय युवा महामंत्री (पूर्वी भारत) अमित क्याल कोलकत्ता, प्रदेश युवा अध्यक्ष पश्चिम बगांल सजंय सुलतानियाँ आसनसोल की अनुशंसा पर बगांल प्रदेश के पश्चिम बर्द्धमान जिला युवा अध्यक्ष के पद पर जितेन्द्र सिघांनिया रानीगंज को मनोनीत करने की घोषणा की ।

कहा कि युवा सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र सिंघानिया के लिए ईश्वर से प्रार्थना है कि महासभा को सशक्त करने में शक्ति प्रदान करे। रानीगंज अग्रवाल समाज के लोग सिंघानिया को बधाई दे रहे हैं। सिंघानिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज में अध्यक्ष के पद में रहे हैं। इसके अलावा रानीगंज गौशाला एवं राणीसती सत्संग संस्था में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Last updated: फ़रवरी 6th, 2022 by Raniganj correspondent