Site icon Monday Morning News Network

भाजपा के हुए जितेंद्र, तृणमूल कॉंग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन

सभी अटकलों का हुआ अंत। आसनसोल पूर्व नगरपालिका प्रशासक और पांडवेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी मंगलवार शाम को हुगली में वैद्यबाती में BJP मेेे शामिल हो गये हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भाजपा नेतााा राजीव बनर्जी की मौजूदगीी में भाजपा में शामिल हुए व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रिया ने जितेंद्र तिवारी का पार्टी में स्वागत किया।

बाबुल ने आज कहा, “जितेंद्र तिवारी ने पिछले एक महीने में कई बार मुझसे बात की है।” वह भाजपा में शामिल होने के लिए बहुत उत्सुक हैं। मैं अभी से आसनसोल में एक साथ काम करूंगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष से आज शाम वैद्यबाती की बैठक में झंडा लेकर पार्टी में आएंगे। मैं बुधवार को कोलकाता में पार्टी के राज्य कार्यालय का दौरा करूंगा और जितेंद्र तिवारी से मिलूँगा।

बाबुल का दावा है, राजनीति सब कुछ हो सकती है। जितेंद्र तिवारी इसलिए दो महीने पहले, तृणमूल कॉंग्रेस मेें रहकर आसनसोल शहर के प्रशासक के पद से राज्य सरकार की आलोचना की। राजनीति है सब कुछ हो सकती है। अब से हम दोनों आसनसोल के लिए काम करेंगे।

संयोग से, 17 दिसंबर, 2020 को, जितेंद्र तिवारी ने शहर के प्रशासक और पार्टी के पश्चिम बर्द्धमान जिला अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया। तृणमूल कॉंग्रेस ने भी साथ छोड़ दिया। हालांकि, दो दिन बाद, उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की ओर टीएमसी में लौट आए। उस समय, बाबुल लोकप्रिय भाजपा में जितेंद्र तिवारी के आने का विरोध कर रहे थे।

जितेंद्र तिवारी के भाजपा में शामिल होने पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश टीएमसी सचिव सह जिला को-आर्डिनेटर वी. शिवदासन दासू ने कहा कि जितेन्द्र तिवारी के जाने से तृणमूल कॉंग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमलोगों को पहले से पता था कि वह भाजपा में जा रहा है। उसके जाने से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता ही उसे स्वीकार नहीं करेंगे। तृणमूल को इससे कोई क्षति नहीं होगी, बल्कि टीएमसी और मजबूती के साथ एकजुट होकर लड़ेगी।

Last updated: मार्च 3rd, 2021 by Rishi Gupta