Site icon Monday Morning News Network

कांकसा में दो तृणमूल नेता के घर पर हमला , तीन तृणमूल कर्मी घायल, आरोप भाजपा पर

घायल तृणमूल कर्मी के घर पहुंचे जितेंद्र तिवारी

कांकसा थनांतर्गत  मालानदीघी ग्राम पंचायत के विष्णुपुर ग्राम की है घटना । भाजपा की ओर से एक विजय जुलूस निकाला गया था जिसमें करीब 200 कार्यकर्ता शामिल थे । तृणमूल का आरोप है कि इसी जुलूस के दौरान दो तृणमूल नेता के घर पर भाजपा कर्मियों ने हमला किया । जगन्नाथ घोष और गौतम गोराई के घर पर हमला करने का आरोप है। आरोप के मुताबिक भाजपा कर्मियों ने इन दोनों नेताओं के घर में घुसकर तोड़-फोड़ की एवं मार-पीट की। घटना की सूचना मिलने के बाद कांकसा पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया ।

तृणमूल जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, उत्तम मुखर्जी घायल को देखने महकमा अस्पताल गए । वे घायल तृणमूल कर्मी के घर भी गए और तोड़-फोड़ की स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि भाजपा गुंडागर्दी कर रही है। राज्य की शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था को नष्ट करना चाह रही है। तृणमूल कॉंग्रेस मजबूती से उनका मुकाबला करेगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष लखन घुरुई का कहना है कि पुलिस की अनुमति लेकर भाजपा शांतिपूर्ण तरीके से विजय जुलूस का रही थी। लेकिन तृणमूल द्वारा जुलूस पर असभ्य कटूक्ति की गयी एवं पथराव किया गया उसके बाद ही हिंसा भड़क गयी ।

Last updated: जून 9th, 2019 by Durgapur Correspondent