Site icon Monday Morning News Network

हमारे देश का दुर्भाग्य है कि केन्द्र में ऐसी सरकार है जो हमसे नागरिकता का प्रमाण मांग रही है – विधायक जितेंद्र तिवारी

देश में और भी बहुत सारी समस्याएं हैं, उस पर ध्यान देने की जरूरत है

जामुड़िया बागड़िया सिद्धूपुर विद्यापीठ परिसर में रविवार को विद्यार्थियों के बीच पुस्तक वितरण कार्यक्रम में आसनसोल के मेयर, विधायक सह तृणमूल कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने केंद्र पर एनआरसी -सीएए के मुद्दे पर हमला करते हुये कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि वर्तमान समय में केन्द्र में ऐसी सरकार है जो अचानक कह रही है कि राष्ट्रगान गाकर, स्वाधीनता और गणतंत्र दिवस मना कर देश का नागरिक नहीं हो सकते हैं। हमें प्रमाणित करना होगा कि हम देश के नागरिक हैं, बच्चों के साथ उनके माता-पिता एवं उनके दादा-दादी को भी प्रमाण देना होगा। आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है, देश में और भी बहुत सारी समस्याएं हैं। इस पर ध्यान देने के बजाय यह सब करने की जरूरत क्या है …?

विद्यालय का यह कार्यक्रम सराहनीय

जितेंद्र तिवारी इस विद्यालय में पुस्तक वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुये थे । इस मौके पर आसनसोल के मेयर सह तृणमूल कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यहाँ आने के बाद मुझे पता चला कि इतना सुंदर आयोजन होता है।

जननेत्री ममता बनर्जी के आदर्शो पर चलते हुए तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ता अपने सामाजिक दायित्व के प्रति किस तरह से जागरूक है, इस आयोजन को देखे बिना इसे नहीं समझा जा सकता है । यहाँ के लोगों ने कुछ अलग सोंच रखी है, सड़क, नाली का काम तो होता ही रहता है, लोगों को बीच कंबल बाँटे जाते हैं, लेकिन इससे अलग हटकर विद्यार्थियों के लिए पुस्तक वितरण का सराहनीय कार्य किया गया है । इससे बहुत सारे बच्चों को लाभ मिलेगा । यह एक साधु प्रयास है, वर्तमान समाज व्यवस्था में प्रतियोगिता के दौर में बच्चे पीछे ना रह जाए, इस दिशा में यह एक सार्थक प्रयास है ।

25 करोड़ की लागत से बन रही है मुख्य सड़क

उन्होंने कहा कि यहाँ मुख्य सड़क राज्य सरकार द्वारा ₹26 करोड़ से बनाई जा रही है । गाँव की सड़कों का भी निर्माण कराया जा रहा है और भी बुनियादी समस्याएं हैं इसके समाधान का प्रयास किया जा रहा है राज्य सरकार के द्वारा।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2020 by News-Desk Asansol