Site icon Monday Morning News Network

जियो मोबाइल नेटवर्क डीजल बचाने के लिए नहीं चलाते है जेनेरेटर, एक साल से हो रहा ये खेल

लोयाबाद में बिजली जाते ही जियो का नेटवर्क भी चली जाती है। यह सिलसिला करीब साल भर से जारी है।कहा जा रहा है कि जियो टावर वाले डीजल बचाने के चक्कर में जेनेरेटर चालू नहीं करते हैं। और परेशानी जनता को भुगता पड़ता है। जबकि कम्पनी का दावा है कि ज़ियो सबसे बेहतर नेटवर्क है। स्थानीय टावर ऑपरेटर कम्पनी के शाख को नुकसान पहुँचा रहे हैं। लोगों का मानना है कि ये ऑपरेटर अपने पॉकेट गर्म करने के लिए डीजल बचाते हैं और जरूरत पड़ने पर भी टावर का जेनेरेटर को चालू नहीं किया जाता है। इस वजह से मोबाइल का नेटवर्क काम करना बंद कर देता है। अक्सर यह हालात बनने से लोग ज़ियो नेटवर्क को कोसते रहते हैं।

स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताते हुए जाँच की मांग

स्थानीय सुनील कुमार, मुकेश पासवान, रामेश्वर तुरी, गोपाल साव संजय साव, अली रेजा, मो० नईम अंसारी मुख्तार अहमद, डाक्टर आरएन शर्मा, प्रदीप गुप्ता, अरविंद गुप्तासहित कई लोगों ने आपत्ति जताते हुए जाँच और ऑपरेटर कें खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2021 by Pappu Ahmad