Site icon Monday Morning News Network

झारखंड के बेरोजगार अब बेचेंगे अंडा और मुर्गा

सिंदरी (धनबाद)। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को सिंदरी में राज्य सरकार के विरोध में अनूठे अंदाज से विरोध जताया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिस अंदाज से शिक्षित बेरोजगारों का मज़ाक मुर्गा और अंडे बेचने को कह कर किया , वैसे ही युवा भाजपा के लोगों ने मुर्गा और अंडे स्टॉल लगाकर राज्य सरकार के कथन का मज़ाक उड़ाया । भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुशांत महतो ने कहा कि झामुमो की सरकार ने लगातार युवाओं को ठगा और बरगलाया है ।

राज्य सरकार अपने सभी चुनावी वादों से अभी तक मुकरते आयी है , एक तरफ जहाँ जेपीएससी पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, वहीं राज्य के मुख्यमंत्री युवा प्रतिभावानो को उनके योग्यता के अनुसार नौकरी देने के जगह अंडा और मुर्गी बेचने की सलाह दे रहे हैं , जो हास्यपद है ।

मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंत्री अविनाश देव, कोषाध्यक्ष मन्नत देओगरिया, महामंत्री संदीप पांडे, अरसद इम्माम, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 17th, 2021 by Arun Kumar