कल्यानेश्वरी। झारखंड राज्य से पश्चिम बंगाल को जाने वाली सभी कोयला लदे ट्रकों को बंगाल पुलिस द्वारा डीबुडीह चेकपोस्ट से ही वापस लौटा दिया जा रहा है। हालांकि पुलिस कहना है कि अवैध कोयला पर अंकुश लगाने के लिए वहनों की जांच की जा रही है, और कोलयरियों से डीओ और वैध लोडिंग की सत्यापन होने के बाद वाहनों को छोड़ा जा रहा है। किंतु डीबुडीह चेकपोस्ट से रविवार को दर्जनों कोयला लदे वाहनों को बंगाल पुलिस ने वापस कर दिया। पूरे प्रकरण में बंगाल पुलिस वैध कोयला वाहनों को रोकने की बात से इंकार कर रहे है। जबकि वास्तविकता यह है कि पुलिस स्वयं ही वैध और अवैध की मामलें में उलझ गई है। आलम यह है कि डीबुडीह चेकपोस्ट की दोनों और झारखंड-बंगाल में सैकड़ों कोयला लदे ट्रकों की कतार लग गई है। झारखंड से कोयला लेकर जा रहें वहां चालकों के कहना है, यदि कोयला अवैध होती तो कोई भी वाहन चालक को जांच के लिए दबाव बनाने की हिम्मत नहीं होती। हमलोग किसी भी प्रकार की जांच के लिए, तत्पर है किंतु पुलिस कुछ भी सुनने को तैयार नही है। व्यवसायी विनय अग्रवाल का कहना है कि उनका ट्रॅक संख्या NL01AC-6205 में निरसा ओसीपी राजा कोलयरी से 29 टन 300 किलो डीओ का कोयला लोड हुआ है, जिसे देंदुआ स्थित बालाजी ग्लास फैक्ट्री में खाली होना था, डीबुडीह चेकपोस्ट पर शनिवार से ही पुलिस ने ट्रॅक को खड़ी कर दी और फाइल ले लिया, अब थकहार कर गाड़ी को वापस झारखंड ले जा रहा हूँ,पुलिस कोलयरी से सत्यापन की बात कर रही है, आज 24 घंटा बिट जाने के बाद भी सत्यापन नही हो सका, ऐसे में इ-वेबिल का भी अवधि समाप्त हो जाएगी, बॉर्डर से किसी भी कोयला लदे ट्रॅक को बंगाल प्रवेश नही करने दिया जा रहा है, और ना ही किसी प्रकार की आदेश की प्रति प्रस्तुत किया जा रहा है, वैध कोयला लदे ट्रकों को जबरन रोका जा रहा है, जिससे व्यपारियों में नाराजगी और रोष व्याप्त है। कोयला बंगाल में आपूर्ति होने पर बंगाल सरकार को भी राजस्व प्राप्त होती है, ऐसे में सरकार और पुलिस को अपनी मंशा साफ कर देनी चाहिए, जिससे व्यपारी वर्ग को परेशानी ना हो। वही मामलें को लेकर एसीपी(कुल्टी) सुकांतो बनर्जी ने कहा राज्य में अवैध कोयला तस्करी को रोकने के लिए वाहनों की जांच की जा रही है, कागजात की सत्यापन के बाद वाहनों को छोड़ दिया जा रहा है।
झारखंड का कोयला बंगाल प्रवेश पर रोक, वैध, अवैध में उलझा प्रशासन, डीबुडीह में वाहनों की लगी कतार

Last updated: मई 15th, 2022 by