Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हुआ युवक समेत 11 लोगों को प्रशासन ने भेजा झारखंड

दुर्गापुर महकमा शासक के निर्देश पर बुधवार को संध्या दक्षिणबंग राष्ट्रीय परिवहन बस से दुर्गापुर क्वॉरेंटाइन सेंटर से कृष्णा समेत 11 लोगों को झारखंड राज्य के धनबाद भेजा गया।

धनबाद में उक्त सभी लोगों को शारीरिक परीक्षा की जाएगी। उसके बाद सभी को अपना अपना घर प्रशासन ने पहुँचाने की व्यवस्था करेगी। घटना के बारे में दुर्गापुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गत सोमवार की रात दुर्गापुर इस्पात कारखाना के इंजीनियर्स हॉस्टल के क्वॉरेंटाइन सेंटर से झारखंड राज्य के एक युवक कृष्णा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था ।

दुर्गापुर थाना रात भर तलाशी अभियान चलाकर अंडाल थाना इलाके के एक ट्रक से उक्त युवक को बरामद किया था। इसके बाद फिर युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाया गया। 41 दिन पहले कुल्टी थाना ने झारखंड राज्य निवासी कृष्णा को दुर्गापुर इस्पात कारखाना के इंजीनियर्स हॉस्टल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाया गया था। जहाँ कृष्णा को कई बार शारीरिक परीक्षा की गई थी।

जाँच रिपोर्ट में नेगेटिव पाया गया था । क्वॉरेंटाइन सेंटर में 41 दिनों तक रहते रहते कृष्णा समेत 11 लोग मानसिक अवसाद में जी रहे थे । जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से प्रशासन को मिली थी । बुधवार की संध्या दुर्गापुर थाना के officer-in-charge राजशेखर मुखोपाध्याय सह पुलिस अधिकारियों के उपस्थिति में कृष्णा समेत 11 लोगों को झारखंड राज्य के धनबाद भेजा गया ।

इसके पहले पुलिस ने सभी लोगों को फूल और मिठाइयाँ देकर प्रोत्साहन किया। निज संवाददातारमेश कुमार गुप्ता बुदबुद

Last updated: मई 8th, 2020 by News Desk Monday Morning