वहीँ इस मौके पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की योजना को हमारी सरकार ने चुनावी घोषणापत्र में किये हुए वायदे को पूरा करने का काम किया है जबकि हमारा उद्देश्य किसी भूखंड या संपत्ति पर राज करना नही बल्कि लोगों के हृदय में राज करना है। हमारी पार्टी ने देश के दो राज्यों में पेंशन बहाल की और हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए झारखंड के सावा लाख कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम किया है, उन्होंने आश्वस्त किया के वो हर वक्त कर्मचारियों की भलाई के लिए साथ खड़ी हैं।
वहीँ प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी ने कहा के यह एक भावनात्मक मुद्दा है NMOPS के बैनर तले जब हमने आंदोलन की शुरुवात की थी तब कुछ लोग कहते थे कि यह संभव नहीं है और लोग हमे पागल कहते थे पर हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणापत्र के वादे को पूरा कर हमे बुढ़ापे का सहारा वापस किया है इस हेतु में सत्ता पक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। जिला संयोजक जय होरो ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री,केबिनेट मंत्री एवं सत्ता पक्ष के विधायको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धनबाद जिला के तमाम कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आपके एकजुटता की जीत है हमसबको संगठित होकर तबतक आंदोलन करते रहना है जबतक की इस देश से एनपीएस खत्म न हो जाय। ,आज के कार्यक्रम में प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी,जिला संयोजक जय होरो जोनल समन्वयक शिवेश झा,कोषाध्यक्ष संजय गिरी,जिला संरक्षक सह पुलिस एसोसिएशन के अनिल मिश्रा,प्रक्षेत्रीय मंत्री राकेश कुमार,Nmops ,दीपक कुमार, बिप्लव बिट समेत झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ एवं झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ,स्वास्थ्य विभाग,जनसेवक संघ के सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए।