Site icon Monday Morning News Network

झारखण्ड सरकार अपराधी पर नकेल कसे अन्यथा कोयलाँचल पत्रकार कल्याण समिति सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी ( मुख़्तार अहमद )

धनबाद — संपादक को मिली धमकी को लेकर कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति ने की प्रेस वार्ता

सरकार अपराधी पर लगाम लगाए, नही तो कोयलाँचल पत्रकार कल्याण समिति जोरदार आंदोलन को बाध्य होगी (मुख्तार अहमद )

प्रभात खबर के प्रधान संपादक को जेल से मिली धमकी को लेकर आज कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के केन्द्रीय कार्यालय शालीमार में समिति के संस्थापक सह अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने प्रेस वार्ता कर कड़ी निंदा व्यक्त की वहीँ प्रेस वार्ता के दौरान समिति के संस्थापक सह अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कहा कि झारखण्ड सरकार ऐसे अपराधी पर मामला दर्ज कर लगाम लगाए, अन्यथा रांची डीजीपी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में उपस्थित सचिव राहुल मिश्रा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह, सह कोषाध्यक्ष समीम हुसैन, सुझाव कमिटी के सदस्य सुनील सिंह सहित समिति के गुलज़ार आलम, कार्तिक वर्मा, जगत नारायण पाठक, आशीष कुमार घोष, रबिन्द्र प्रसाद, शशिधर मिश्रा समेत सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि संपादक पर धमकी देना गलत हैं और लोकतंत्र की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि समिति शुरू से ही पत्रकारों के अस्तित्व की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है, हमारी कोयलाँचल पत्रकार कल्याण समिति इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं और इसे गंभीरता पुर्वक देख रही है और उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए धनबाद से लेकर रांची तक पत्रकारों के सुरक्षा की माँग को लेकर आंदोलन करने की घोषणा किया है।
हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ( साप्ताहिक अख़बार )ऐसे किसी भी मामले को लेकर झारखण्ड सरकार से यह अपील करती हैं कि सरकार इसे अपने स्तर से जाँच करवा कर त्वरित कार्रवाई करें जिससे की एक पत्रकार निर्भीक एवं निडर व स्वतंत्रतता पुर्वक होकर पत्रकारिता कर सके

Last updated: दिसम्बर 31st, 2023 by Arun Kumar