झारखंड का प्रमुख पर्व करमा पूजा का अवकाश पहले 10 सितंबर को घोषित किया गया था.किन्तु अब इसे 25 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन एनआई एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. राज्य के सभी सरकारी ऑफिस भी बंद रहेंगे ही, और साथ ही साथ बैंक भी बंद रहेंगे. यह पर्व भारतीय संस्कृति का एक परंपरागत त्योहार है. जिसे भाई-बहन के प्यार और उनकी सुख-समृद्धि की कामना के लिए मनाया जाता है.यह पर्व धनबाद के पुरे कोयलाँचल में विशेष तौर से मनाया जाता हैँ जिसकी झलक पुरे धनबाद में देखी जा सकती हैँ,
Last updated: सितम्बर 25th, 2023 by