Site icon Monday Morning News Network

झारखण्ड रिसोर्स शिक्षक थेरेपिस्ट संघ ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मिल पौधा भेंट कर जताया आभार

झरिया । झारखण्ड रिसोर्स शिक्षक थेरेपिस्ट संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सचेतक सत्तारूढ़ दल, झारखंड सरकार सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मिल कर संघ की मांगों को विधानसभा में उठने के लिए पौधा भेंट कर आभार प्रकट किया ।

सदस्यों ने कहा कि पहली बार किसी विधायक ने हमारी मानदेय वृद्धि,चिकित्सा व ग्रुप बीमा, पी एफ कटौती, ई एल की सुविधा और सेवा नियमितीकरण की माँग को विधानसभा में उठाया है इसके लिए झारखंड के समस्त रिसोर्स शिक्षक व थेरेपिस्ट आभारी हैं ।

विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि रिसोर्स शिक्षक एवं थेरेपिस्टों की मांगे पूरी होने तक विधानसभा में आवाज उठाती रहूँगी । दिव्यांग बच्चों का पुनर्वास कर शिक्षा से जोड़ने वालों का अल्प मानदेय होना चिंता का विषय है।उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि मुझे पूरी साक्ष्य व कागजात उपलब्ध कराएं ताकि विधानसभा के अगले सत्र में मजबूती के साथ माँगो को रख सकूँ ।

विधायक ने कहा कि मैं केंद्र के शिक्षा विभाग में भी संपर्क कर इनकी प्रक्रिया को गति दूँगी । प्रतिनिधिमंडल में फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ० मनोज सिंह, डॉ० लक्ष्मण सिंह, रिसोर्स शिक्षक अवनीश कुमार त्रिपाठी एवं धनबाद जिला अध्यक्ष रौशन कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 24th, 2021 by Arun Kumar