Site icon Monday Morning News Network

कदाचार मुक्त झारखण्ड राज्य कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम

प्रेस कोंफेरेंस कर दी जानकारी

झारखण्ड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित इण्टर स्तरीय कम्प्युटर ज्ञान एवं कम्प्युटर में हिन्दी टंकन अहर्ता धारक पद हेतु प्रतियोगिता परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए बोकारो जिला में  प्रसाशनिक तैयारियों का ब्यौरा  आज प्रेस कोन्फेरेंस के माध्यम से की गयी . परीक्षा की तैयारी के लिए आज 19 जनवरी को एक बैठक की गयी जिसके बाद आज आधिकारिक घोषणा की गयी . प्रशासनिक तैयारियों को लेकर अपर समाहर्ता श्री मिंज ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी परीक्षा किसी भी परिस्थिति में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे।

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम

अपर समाहर्ता श्री मिंज ने बताया कि परीक्षा को लेकर जिले में 22 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें कुल 14,772 अभ्यर्थी परीक्षा देगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 22 स्टैटिक दण्डाधिकारी सह केन्द्र पर्यवेेक्षक, 22 गस्ती दण्डाधिकारी और 07 फ्लाइंग स्क्वाइड दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है साथ ही 51 पुलिस पदाधिकारी एवं 204 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैै। परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज ही नोडल पदाधिकारी होंगे। उनके सहयोग हेतु श्री महिप कुमार सिंह , जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

बोकारो में ये हैं घोषित परीक्षा

परीक्षा 22 केन्द्रों में तीन पालियों में आयोजित की गई है जो प्रथम पाली 08ः30 बजे से पूर्वा0 10ः30 बजे तक, द्वितीय पाली 11ः30 से 01ः30 बजे तथा तृतीय पाली 03ः00 बजे से 05ः00 बजे अपराहन तक आयोजित होगी। परीक्षा केन्दों में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, तेलीडीह, गुरू गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल, जोधाडीह, रामरूद्रा प्लस टू हाई स्कूल, चास, बी.के.एम इण्टर काॅलेज, चंदनकियारी रोड चास, रेम्बो पब्लिक स्कूल चीरा चास, संत जेवियर स्कूल, सेक्टर-1, बी.आई.एस.एस, सेक्टर- 2, बी0एस0एल प्लस टू हाई स्कूल सेक्टर-2 डी, बीआईएसएस, सेक्टर-3, बोकारो पब्लिक स्कूल, सेक्टर-3, सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर-3, बोकारो स्टील सिटी काॅलेज, सेक्टर-6, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, सेक्टर-5, बीआईएसएस, सेक्टर-8, बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल, सेक्टर-9, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सेक्टर-9, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9, एआरएस पब्लिक स्कूल, स्टेशन रोड, रण विजय स्मारक महाविद्यालय सेक्टर-12 शामिल है।

बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री महिप कुमार सिंह, डीपीएलआर श्री एस.एन उपाध्याय, आवासीय दण्डाधिकारी श्रीमती मेनका, पुलिस उपाधीक्षक नगर श्री अजय कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चास श्री महेश प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुश्री पूनम मिंज, जिला कोषागार पदाधिकारी श्री नवनीत निश्चलसहित सभी स्टेटिक दण्डाधिकारी, गस्ती दण्डाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वाइड दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।


संवाददाता : रवि कुमार वर्मा ( बोकारो , झारखंड )
Last updated: जनवरी 19th, 2018 by News Desk Monday Morning