कॉंग्रेस के झारखंड प्रदेश महासचिव रणविजय सिंह गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची स्थित उनके आवास में मुलाकात की। रणविजय ने पेश की गई बजट के लिए उन्हें बधाई दी। कहा यह बजट गरीब, महिलायेंं, किसान और युवाओं के उत्थान की सोच कर लेकर बनाया गया बजट है जिससे पूरे झारखंड के जनता को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कोयलाञ्चल में व्याप्त भय, आतंक और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सरकार के कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि अब कोयला मजदूरों को कोयला लोडिंग का पैसा मजदूरों के डायरेक्ट खाते में जाना चाहिए। जिससे बिचौलिए की भूमिका खत्म हो सके। जो मजदूरों का गाढ़ी कमाई के पैसा खा जाते है।
इसके साथ ही रणविजय ने कोयलाञ्चल की कई अन्य समस्याए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताएं व उसके निदान की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द समस्याओं को दूर करने का उन्हें आश्वासन दिया।
उन्होने मुख्यमंत्री सोरेन को कोयलाञ्चल आने का निमंत्रण भी दिया जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वीकार करते हुए जल्द ही कोयलाञ्चल आने का भरोषा दिलाया।
Last updated: मार्च 5th, 2020 by