Site icon Monday Morning News Network

झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने थामा कांग्रेस का दामन,जदयू को बड़ा झटका

कांग्रेस मुख्यालय में जलेश्वर महतो का अभिवादन करते हुये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी

रांचीः झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने जदयू को बड़ा झटका देते हुये उसे अलविदा कर दिया है। जलेश्वर ने दिल्ली में आज दोपहर करीब 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस का झण्डा और राहुल गांधी से हाथ मिलाते हुये जदयू को अलविदा कह दिया। कांग्रेस में शामिल होने पर राहुल गाँधी ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया ।

समर्थकों के साथ कांग्रेस मुख्यालय में जलेश्वर महतो (बाएँ )

प्रेस को संबोधित करते हुए महतो ने कहा कि आज जो वक़्त की मांग है वह राहुल गाँधी है। अगर पूरे देश में सांप्रदायिक शक्ति को उखाड़ फेंकना है तो सबको सेंट्रलाइज होकर राहुल गाँधी को पीएम मानना होगा।

सूत्रों के अनुसार जलेश्वर को लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कई बड़ी जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है। जदयु का यह झटका एनडीए गठबंधन को भी लगेगा और उसका असर एनडीए और भाजपा पर भी पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है ।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2018 by Pappu Ahmad