Site icon Monday Morning News Network

झारखंड की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिये तैयार रहे -जितेंद्र तिवारी

झारखंड प्रदेश के तृणमूल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनाये जाने के बाद आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर विधायक जितेन्द्र तिवारी अपने लावलश्कर के साथ झारखंड में टीएमसी के संगठन को मजबूती प्रदान करने लिये लगातार दौरा कर रहे है। अपनी यात्रा के दूसरे चरण में विधायक ने रांची के एक धार्मिक स्थल में पूजा अर्चना करके देवता से आशीर्वाद मांगा और सक्रिय हो गये।

राजनीति कार्य में उन्होंने प्रदेश टीएमसी कार्यालय में जहाँ पत्रकारों के समाने पारा शिक्षकों के ऊपर जुल्म ढाने वाले झारखंड के मुख्यमंत्री पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि शिक्षा देने वालों पर बेरहमी दिखलाने वाले और जेल में बंद कराने वाले तानाशाही मुख्यमंत्री को राज्य की जनता सबक सिखाने के लिये तैयार रहे।

आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने के बाद विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखला दे। विधायक ने केंद्र की मोदी सरकार की हाल में सम्पन्न 5 राज्यो के विधानसभा चुनाव के परिणाम से उल्टी गिनती शुरू हो जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी का करिश्मा कहाँ गया, अब दिल्ली की गद्दी छोड़ने की बारी है।

विधायक ने झारखंड से टीएमसी के आठ लोकसभा से संसद चुनकर भेजने की अपनी लक्ष्य को पत्रकारों के समाने बताया। इस अवसर पर टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह, प्रदेश कार्यालय प्रभारी दयानन्द प्रसाद सिंह, उदय भानु सिंह के अलावा विधायक के सलाहकार अनूप चटराज समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2018 by Pandaweshwar Correspondent