Site icon Monday Morning News Network

झारखण्ड मगही, मैथली, भोजपुरी एवं संस्कृत बचाओ मंच ने सूबे में गिरती कानून वयवस्था के खिलाफ आज रणधीर वर्मा चौक पर हेमंत सोरेन सरकार का पुतला दहन किया

धनबाद, आज धनबाद जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृत बचाओ मंच एवं बिरसा जनकल्याण पार्टी के बैनर तले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया, ज्ञात हो कि झारखण्ड की बेटी अंकिता जिंदगी की जंग हार गई बीते दिनों दुमका जिले में 12वीं कक्षा की छात्रा अंकिता पर आरोपी शाहरुख ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा कर अंकिता को जलाकर मार डाला अंकिता की मृत्यु झारखंड सरकार के मुँह पर करारा तमाचा है, दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा उनके भाई बसंत सोरेन जीत कर सरकार बनाएं हैँ और उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में एक बेटी के साथ यह अप्रिय घटना घटती हैँ वहीँ भाजपा नेत्री सीमा पात्रा ने आदिवासी दिव्यांग (सुनीता) नौकरानी को 8 साल से बंधक रखने, भूखे प्यासे कमरे में बंद, लोहे की रॉड से दांत तोड़ने, मुंह से पेशाब साफ करवाने, शरीर पर गर्म तवे से दागने जैसे जुल्म क्रूरता की सभी हदें पार कर दी वहीँ संघ के संयोजक मदन राम ने कहा कि जब से झारखंड में जेएमएम तथा कांग्रेस गठबंधन का सरकार बनी है तब से पूरे राज्य में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एवं हत्या की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है एक तरफ मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं तथा विपक्ष मैं बैठे बीजेपी कुर्सी का टांग खींचने में लगे हैं झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है झारखंड की जनता जेएमएम कांग्रेस बीजेपी तथा झारखंड के अन्य राजनीतिक दलों से उम्मीद छोड़ चुकी है अभी झारखंड में एक नई संगठन का आवश्यकता है जो भी झारखंड को बाहरी कितनी जात पात से दूर रखकर विकास की ओर आगे ले जाए अंकिता के साथ ऐसी घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं और झारखण्ड सरकार से मांग करता हूं की इस घटना के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले आज के पुतला दहन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक मदन राम बिरसा जनकल्याण पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष अविनाश सिंह वरिष्ठ महिला नेत्री गीता सिंह प्रवक्ता जितेंद्र पासवान प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह, कुणाल सिंह पवन सिंह, रवि राधा घोषाल पूजा नीलम देवी,उषा देवी,ललिता देवी सोनी खातून ,मोहम्मद परवेज मोहम्मद अहमद रजा आदि लोग उपस्थित थे

Last updated: सितम्बर 1st, 2022 by Arun Kumar