Site icon Monday Morning News Network

झारखण्ड के न्यूज़ चैनल 11 के प्रधान सम्पादक अरुप चटर्जी गिरफ्तार भेजे गए जेल

झारखण्ड के न्यूज चैनल 11 के प्रधान संपादक अरूप चटर्जी को शनिवार की देर रात धनबाद पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड चांदनी चौक स्थित अपार्टमेंट से हुई है।जानकारी के अनुसार आपको बता दें की अरूप चटर्जी के खिलाफ धनबाद में एक कारोबारी से पैसा उगाही के आरोप में केस दर्ज हुआ था। जिसमें कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। अरुप चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय मीडिया पत्रकार फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जहीर उद्दीन खान ने कड़ी निंदा की है । उन्होंने कहा कि अरुप चटर्जी पर आरोप लगाया जाना और आनन-फानन में गिरफ्तारी किया जाना वह भी हथकड़ी लगाकर देश के चौथे स्तंभ पर हमला है । यह गिरफ्तारी इस तरह से की गई है जैसे जघन्य अपराध में अपराधी की गिरफ्तारी की जाती है । इस तरह से गिरफ्तारी पत्रकारों के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करती है । इस तरह से गिरफ्तारी की जितनी निंदा की जाए वह कम है खैर मामला जो भी रहा हो किन्तु एक पत्रकार की गरिमा का ख्याल अवश्य होना चाहिए जबकि मीडिया से बात करते हुए अरुप चटर्जी ने सफाई दी की मुझे बेवजह फंसाया गया हैँ और मैंने सच दिखाया था और मुझे जेल भेजा जा रहा हैँ मैं जेल जाने से नहीं डरता हूँ आगे और भी सच्चाई हमारी न्यूज़ 11 की टीम दिखाती रहेगी

Last updated: जुलाई 17th, 2022 by Arun Kumar