Site icon Monday Morning News Network

झारखण्ड के गिरिडीह में चार बेटियों ने माँ की अर्थी को काँधा देकर कायम की एक अनूठी मिशाल

धनबाद,गिरिडीह संपति विवाद में 24 घंटे पड़ा रहा महिला का शव,ससुराल से मायके पहुंची चार बेटियों ने माँ की अर्थी को कंधा दिया, चारों बेटियों ने समाज में कायम की एक अनूठी मिशाल,

गिरिडीह के गांडेय में बेटियों ने समाज में एक नया मिसाल कायम की है, गांडेय क्षेत्र में चार बेटियों ने माँ की अर्थी को कंधा दिए जाने और अंतिम संस्कार किए जाने की घटना को लेकर इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।वहीँ चारों तरफ अर्थी को कंधा देने वाली बेटियों की प्रशंसा हो रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पति विवाद में गोतिया ने जब शव को कंधा देने से मना कर दिया तब बेटियों ने यह कदम उठाया, गांडेय प्रखंड के गजकुंडा पंचायत अंतर्गत सरौन गांव में सांझो देवी की मृत्यु हृदय गति के रुक जाने के कारण हो गई थी जबकि ।मौत के बाद स्थानीय ग्रामीनों समेत उनके सगे संबंधी और बेटियां अंतिम दर्शन को पहुंची थीं।माँ के अंतिम संस्कार के पूर्व ही गोतिया के साथ जमीन को लेकर विवाद हो गया था।विवाद बढ़ने पर गोतिया ने सांझो देवी का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया।पिता की मौत तो पहले ही हो चुकी थी।तत्पश्चात गोतिया के इंकार करने के बाद चारों बेटियों ने मिलकर माँ की अर्थी को कंधा दिया और शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया। माँ की अर्थी को कंधा देने और शव का अंतिम संस्कार करने की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।
24 घंटे तक पड़ा रहा शव तब जाकर बेटियों ने दिया कंधा
गौरतलब है कि पिता दुखन पंडित के तीन भाई थे।माँ की मृत्यु की सूचना पर उनकी चारों बेटियां गौरी देवी, सुगवा देवी, बूंदा देवी और देवकी देवी अपने अपने ससुराल से मायके माँ के अंतिम दर्शन के लिए आई थी। बड़े चाचा एवं मंझले चाचा से उनके बीच ज़मीन विवाद चल रहा था।ज़मीन विवाद के कारण सभी सगे सम्बन्धी ने अर्थी उठाने से मना कर दिया।इस कारण लगभग 24 घंटे तक शव घर पर ही पड़ा रहा।जिसके बाद बेटियों ने मिलकर अर्थी को कंधा दिया और शमसान घाट पहुंचाया। मुखाग्नि देने के दौरान भी गोतिया लोगों ने विवाद कर दिया। हालांकि चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी। इस दौरान मृतिका की चारो बेटियां माँ की शव के अंतिम संस्कार तक वहां उपस्थित रहीं और सभी प्रकार की रस्म को पूरा किया,

Last updated: मार्च 19th, 2023 by Arun Kumar