लोयाबाद पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा देश के कोने-कोने से लोग यहाँ आते थे नौकरी के लिए। आज के यहाँ युवकों को नौकरी के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ रहा है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी और मंहगाई बढ़ी है। वे लोयाबाद मोड़ पर सोमवार को पत्रकारों से उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि रोजगार के सवाल पर केंद्र सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। कुछ लोग राजनीति करने के लिए राज्य सरकार पर दोषारोपण करते हैं जबकि राज्य सरकार खुद केंद्र सरकार के पक्षपातपूर्ण नीति का शिकार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्या करेगी नीति केंद्र सरकार बनाती है। यहाँ पर कोल इंडिया और सेल है यह सभी भारत सरकार के उपक्रम हैं।
सरसों तेल दो सौ और पेट्रोल सौ रुपये बिक रहा है:-पूर्व मंत्री
उन्होंने मंहगाई पर सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि मंहगाई आज आसमान छू रही है। सरसों तेल दो सौ और पेट्रोल सौ रुपये बिक रहा है। धर्म के ठेकेदार कहते हैं कि मंहगा खरीद लो लेकिन कुछ बोलो मत। यदि जुबान खोले तो मोगलों का सम्राज्य आ जाएगा। वैसे धर्म के ठेकेदार यह बताने का काम करें कि देश की आजादी और प्रहरी में अशफ़ाक उल्लाह खान हमीद दर्जी जैसे जांबाज सिपाहियों ने अपने को कुर्बान कर दिया। धर्म के ठेकेदार बताएं कि उनके कितने बच्चे देश की आजादी और प्रहरी में शहीद हुए हैं। आज भी किसान गरीब मजदूर का बेटा ही देश की प्रहरी में लगा हुआ है और वे अपनी जान की कुर्बानी देने से नहीं हिचकिचाते है। उन्होंने कहा कि अपने मंत्री कार्यकाल में पानी के लिए जितनी योजनाएँ दी है यदि उसे व्यवस्थित रखा जाए तो आज भी पानी की किल्लत नहीं होगी । मौके पर असलम मंसूरी राज कुमार महतो व इम्तियाज अहमद आदि मौजूद थे।