Site icon Monday Morning News Network

झारखंड सरकार ने बंगाल से सटी सीमा क्षेत्र को किया सील, गाड़ियों की लंबी कतार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जिससे कई राज्य पहले ही अपने राज्यों को लॉकडाउन कर चुके हैं ।  झारखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।  संक्रमण की गति को कम करने के उद्देश्य से दूसरी बार झारखंड सरकार ने अपनी राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है।

कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन झारखंड राज्य में ई-पास के बिना प्रवेश नहीं कर सकता है, किन्तु झारखंड प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की शारीरिक परीक्षा नहीं की  जा रही है और बॉर्डर पर ही ई पास कॉउंटर के सामने अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है, जिससे संक्रमण का खतरा और भी अधिक होने की संभावना है।

सीमा पर गाड़ियों की लंबी कतार

एक यात्री ने कहा कि झारखंड सरकार की पहल अच्छी है, लेकिन सबसे पहले सीमा क्षेत्र में एक मेडिकल टीम तैनात करने की आवश्यकता है।मौके पर मौजूद झारखंड के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देश पर चार दिन पहले ही सीमा को दूसरी बार सील किया गया है।

बताते चलें कि डीबुडीह चेकपोस्ट, मैथन डैम, बराकर-चिरकुण्ड ब्रिज, समेत रूपनारायणपुर-मिहिजाम चेक नाका पर झारखंड प्रशासन द्वारा सीमा सील कर दिए जाने के बाद बंगाल क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है।

Last updated: जुलाई 15th, 2020 by Guljar Khan