Site icon Monday Morning News Network

झारखंड सरकार की औद्योगिक नीति कल्याणकारी पर ……… चैंबर ऑफ कॉमर्स

बैठक में भाग लेते व्यवसायी

मधुपुर शहर के खेड़िया धर्मशाला में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज, रांची, मधुपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता चैंबर ऑफ कॉमर्स मधुपुर अध्यक्ष परमेश्वर लाल गुटगुटिया ने की। बैठक में प्रदेश फेडरेशन के प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष रंजीत बरोदिया, सब कमेटी चेयरमैन इंडस्ट्रीज के निदेशक पंकज पोद्दार, चेयरमैन दीपक मारू, कार्यकारिणी सदस्य शंकर भारद्वाज एवं किशन अग्रवाल उपस्थित थे ।

मधुपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स से महासचिव हेमंत नारायण सिंह, उपाध्यक्ष रफीक शबनम ,कोषाध्यक्ष विनोद, सदस्य पुरुषोत्तम अग्रवाल ,गोपाल मोदी, दिनेश मोदी, अनूप चौधरी, राजू सिंघानिया, महेश बर्णवाल, उत्तम मोहन का समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आलोक मल्लिक विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस दौरान मुख्य रूप से मधुपुर को फेडरेशन से जुड़ने वाले लाभ को बताया गया। कहा गया कि समस्त झारखंड के व्यापारिक संगठन को मजबूत बनाने एवं व्यापारिक समस्याओं के निष्पादन में बल मिलेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए फेडरेशन अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड सरकार की औद्योगिक एवं वित्तीय नीति अत्यंत कल्याणकारी एवं व्यापारिक हित में है, लेकिन नौकरशाही एवं कार्यालय के बाबू के कारण कोई कार्य सही समय पर नहीं हो पाता है । उन्होंने कहा कि किसी समस्या, भ्रष्टाचार के संबंध में संबंधित विभाग एवं मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक पत्राचार लगातार करते रहने की जरूरत है। उन्होंने बिहार की तर्ज पर ईवे बिल का सरलीकरण, ट्रेड लाइसेंस एकमुश्त अवधि बढ़ाने, पॉलिथीन कैरीबैग पर वैकल्पिक नीति, यूजर टैक्स में संशोधन, इंडस्ट्रियल एरिया मधुपुर में ट्रेनों का ठहराव पर विचार के साथ संबंधित मंत्रालय से आग्रह और दबाव देने की बात कही । रांची आने पर फेडरेशन के कार्यालय आकर संपर्क करने की बात कही गई।
मौके पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मधुपुर के महासचिव हेमंत नारायण सिंह, रफीक शबनम, विनोद लच्छीराम का, महेश्वर, अटल मोदी, चक्रधर प्रसाद ने भी अपने अपने विचार रखें। मौके पर मधु कोठारी, अजीत साह, अशोक चौधरी, संजय गुटगुटिया, योगेश्वर मंडल, मोहन अग्रवाल, पप्पू मारोदिया समेत दर्जनों व्यवसाई मौजूद थे।
Last updated: जुलाई 11th, 2018 by Ram Jha