Site icon Monday Morning News Network

झारखंड केबल ऑपरेटर एसोसिएशन ने ट्राई के नए नियमों के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल पर

मधुपुर-झारखंड केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल के समर्थन में मधुपुर केबल ऑपरेटर संघ भी सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक हड़ताल पर रहे। इस अवसर पर संघ के हाजी डॉलर समद ने कहा कि ट्राई के नए नियमों का विरोध करते हुए आज हम सभी हड़ताल पर हैं।

आंदोलनकारियों का कहना है कि ट्राई ने अपने नए नियमों से उपभोक्ताओं पर बेवजह का बोझ डाला है,जिससे आम उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का समाना करना होगा। इससे बड़े ब्रॉडकास्टर्स को फायदा और छोटे ऑपरेटर्स को सिर्फ परेशानी ही हाथ लगेगी। इसी के विरोध में मधुपुर केबल ऑपरेटर एसोसिएशन गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे।

इस एसोसिएशन के मोहम्मद नूरुल ने कहा कि ट्राय अपनी मनमानी कर रहा है और आम जनता पर बेवजह मंहगाई का बोझ डाल रहा है ।पैकेज सिस्टम करने से आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होगी और वह सभी प्रकार के चैनल का लाभ नहीं उठा पाएंगे ।इसलिए हम सभी झारखंड केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के आह्वान पर उनके समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल पर हैं ।

इस अवसर पर दिनेश मोदी,लुसु ठाकुर,प्रदीप सिंह, सदन गुप्ता,लक्ष्मण केवट उर्फ गोल्डी , विजय,राजा मंडल,कारू यादव ,खुर्शीद ,बाबर, गुडून इमरान आसिफ,मनोज चौधरी,आज़ाद,शाहिद, समेत दर्जनों केबल ऑपरेटर मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 24th, 2019 by Ram Jha