पश्चिम बंगाल राज्य को झारखण्ड से जोड़ने वाली राजमार्ग संख्या 2 डिबुडीह चेकपोस्ट को राज्य सरकार के आदेश पर संध्या 4 बजे से पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया जा चुका है।
डिबुडीह चेकपोस्ट पर बंगाल पुलिस, एमवीआई और मेडिकल टीम ने मोर्चा संभाल ली है , जबकि झारखंड मुकुल पेट्रोल पंप के समीप मैथन(धनबाद) पुलिस ने कमान संभालते हुई राज्य में प्रवेश करने वाली मालवाहक वाहनों को वापस भेजना शुरू कर दिया है।
मालवाहक वाहनों के अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी वापस भेजा जा रहा है। इस दौरान विषम परिस्थितियों में भी आवागमन करने वाले लोगों को स्पष्टीकरण की कागजात दिखाने के बाद संतुष्ट होने पर ही दोनों ओर प्रवेश की अनुमति मिल पा रही है।
हालांकि दोनों राज्यों की पुलिस की आपसी समन्वय से रोजमर्रा की समान, दाल, चावल, आलू, सब्जी, पेट्रोलियम, गैस,दूध, एम्बुलेंस को छोड़ा जा रहा है। पूरे प्रकरण से बॉर्डर पर अफरा-तफरी का माहौल बन चुका है।
दूसरी ओर बंगाल पुलिस द्वारा वापस झारखण्ड भेजने वाली वाहनों से ब्रिज पर दोनों और लगभग जाम की स्थिति बनी रही।
मौके पर उपस्थित कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भट्टाचार्य एवं चौरंगी फांड़ी प्रभारी अनंन्तो कुमार रॉय ने मैथन थाना प्रभारी डी टोप्पो से वार्ता कर दोनों और ब्रिज पर जाम नहीं लगने देने की सहमति जताई, । देर संध्या निरसा सीडीपीओ विजज कुमार कुशवाहा ने बॉर्डर क्षेत्र का दौरा करते हुए बंगाल पुलिस से भेंट वार्ता किया एवं वर्तमान स्थिति पर चर्चा की ।