Site icon Monday Morning News Network

इस लॉकडाउन में अपने लिए विशेष फंड और सुविधा की मांग कर रहे हैं इस राज्य के वकील

मधुपुर-झारखंड स्टेट बार काउंसिल, रांची द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए कहा गया है कि COVID-19 वैश्विक महामारी की वजह से पिछले 18 दिनों से कोर्ट संबंधी कार्य पूरी तरह से प्रभावित है, जिस कारण राज्य के अधिकांश अधिवक्ताओं के समक्ष काफी परेशानियाँ उत्पन्न हो गई है।

ऐसी स्थिति में मधुपुर अधिवक्ता संघ अपने सदस्यों को हो रही समस्याओं को लेकर एक टेली हेल्पडेस्क स्थापित कर अधिवक्ताओं के डेटा को एकत्रित कर उसका समाधान करें तथा सरकार, जनप्रतिनिधि व सामर्थ सदस्यों से सहायता प्राप्त कर एक फंड बनायें और उक्त फंड से जरूरतमंद अधिवक्ताओं को सहायता पहुँचायें।

साथ ही जिला के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, लोकल अस्पताल, दो-तीन एंबुलेंस, मेडिकल सोप्स, नगरपरिषद, फूड सप्लाई विभाग आदि के संपर्क नंबर लेकर आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद अधिवक्ताओं को समय पर ऊपरोक्त संपर्क नंबर उपलब्ध कराया जा सके। उक्त टेली हेल्पडेस्क के सदस्यगण अनुमंडल पदाधिकारी से अपना कार्ड बनवा लें, जिससे समय पर उपयोग किया जा सके।

इस संदर्भ में संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, महासचिव प्रमोद कुमार राय, प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह, कार्य.सदस्य संजय कुमार बारी द्वारा आकस्मिक बैठक कर मधुपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार व संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह का नाम व संपर्क नंबर सहित टेली हेल्पडेस्क में चयनित कर पत्र की प्रति झारखंड स्टेट बार काउंसिल, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेषित की गई है।

Last updated: अप्रैल 9th, 2020 by Ram Jha