Site icon Monday Morning News Network

जितेंद्र तिवारी झारखंड में सक्रिय हुये

झारखंड के टीएमसी पर्यवेक्षक बनाये जाने के बाद पांडेश्वर के विधायक सह आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने झारखंड में टीएमसी संगठन बढ़ाने की दिशा में अपना दौरा के साथ सभा आरंभ कर दिये है। मैथन में आज एक सभा के दौरान विधायक ने दामोदरवेली से विस्थापितों को उनका उचित हक नहीं मिलने को लेकर बासु हाजरा संग्राम समिति के अनुरोध पर हक दिलाने को लेकर आंदोलन करने की घोषणा कर दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य की सभी सरकारे सभी दलों ने यहाँ के विस्थापितों को उनका बाजिब हक दिलाने के लिये कोई कार्य नहीं किया, सिर्फ वोट के लिये इनलोगों को ठगने का कार्य किया है, लेकिन अब वह समय जाने वाला है और जिस तरह से बंगाल की नेत्री ममता बनर्जी ने सिंगुर के किसानों को उनका हक दिलाया, उसी तरह दामोदर वेली से विस्थापित हुए लोगों को हक दिलाकर दम लेगी और बस आपलोगों को ममता बनर्जी के आंदोलन में साथ देना होगा।

विधायक ने रघुवर सरकार पर भी भड़ास निकाली, मोदी और अमित शाह को भी कोसा, सभा में अच्छी खासी भीड़ से उत्साहित विधायक ने विस्थापितों समेत कई लोगों को टीएमसी का झंडा पकड़ाकर शामिल भी कराया। सभा के दौरान आसनसोल से टीएमसी नेता अभय उपाध्याय, संजय यादव समेत स्थानीय नेता उपस्थित थे। विधायक ने उसके बाद कुमारधुबी के रहमतनगर में भी संगठन को लेकर सभा किया।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent