शिविर में सर्वजन पेंशन योजना (116 आवेदन), राजस्व कार्य (06 आवेदन), ग्रीन/राशन कार्ड (87 आवेदन), का तत्काल निष्पादन किया गया। साथ ही सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (91 आवेदन), नगर निगम द्वारा सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट से संबंधित 15 आवेदन लिया गया, स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की उपस्थिति में नेत्र जॉच, शुगर / बीपी/एचबी जांच, एचआईवी जांच, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड निर्माण का लाभ उपस्थित लाभुकों ने लिया।
कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर विधिवत उदघाटन विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, निवर्तमान पार्षद निरंजन कुमार ने किया।
मौके पर झरिया अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा, हलधर सिंह, सूरज सिंह, बबलू सिंह, कुणाल सिंह, पारस यादव, मंटू अंसारी, सरताज अंसारी, छोटू यादव, एवं कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे,,,,,
संवाददाता श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट,
झरिया,वार्ड संख्या 35 के अंतर्गत आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर कैंप बस्ताकोला में आयोजित की गई जिसमें नीवर्तमान पार्षद निरंजन माली बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए

Last updated: नवम्बर 5th, 2022 by