झरिया — यह आजादी हमें कई महत्वपूर्ण लोगों की कुर्बानी के उपरांत प्राप्त हुई हैँ,– मनीष कुमार ( थाना प्रभारी – बोर्रागढ़ )
Arun Kumar
झरिया — देश में मनाए जा रहे 77 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार के द्वारा झंडोतोलन का कार्यक्रम बोर्रागढ़ के थाना प्रांगण में किया गया, इस मौके पर उन्होंने सभी आमलोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरा भारत अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा हैं चुकी यह आजादी हमें बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों के उपरांत ही प्राप्त हुआ हैँ आज हमसब स्वतंत्र होकर खुली आवोहवा में जी रहे हैँ इस झंडे की आन बान और शान में कभी कोई कमी ना रहे इसीलिए हमसबों को निरंतर प्रयासरत रहना होगा वहीँ इस मौके पर झंडोतोलन कार्यक्रम में एएसआई सुरेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र पन्ना, अरबिंद सिंह, व सिपाही पॉल सर एवं कई पत्रकार साथी समाजसेवी व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे