Site icon Monday Morning News Network

झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड सरकार पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा एस डी आर एफ गठन का मुद्दा विधानसभा में उठाया गया

झरिया विधायक के द्वारा विधानसभा में उठाया गया एसडीआरएफ गठन में विलंब का ज्वलंत मुद्दा,

झरिया विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह ने विधानसभा में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) के गठन में विलंब का मुद्दा उठाया. एसडीआरएफ का गठन नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की तर्ज पर होना है.उन्होंने कहा कि राज्य में एसडीआरएफ का गठन नहीं होने से असामयिक घटनाओं में क्षति अधिक हो रही है. इन घटनाओं पर नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ पर निर्भर रहना पड़ता है. उन्होंने विभागीय मंत्री से पूछा कि राज्य के सभी जिलों में एसडीआरएफ का गठन कब तक किया जाएगा.
इसके जवाब में प्रभारी मंत्री ने बताया कि एसडीआरएफ के लिए वर्ष 2016 में 132 पदों का सृजन किया गया था. वर्तमान में झारखंड सशस्त्र बल के 66 जवान इसमें कार्यरत हैं. वहीं, संविदा के 66 कर्मियों का पद खाली है. वही पूर्णिमा नीरज सिंह ने मंत्री से कहा कि धनबाद जिले में अग्निशमन पदाधिकारी का पद लंबे समय से खाली है. प्रभार पर काम चलाया जा रहा है जबकि लम्बे समय से पद रिक्त हैँ

Last updated: मार्च 14th, 2023 by Arun Kumar