साथ ही SNMMCH में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के साथ अस्पताल प्रबंधन द्वारा अच्छा व्यवहार और उसका समुचित इलाज, स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने, साफ सफाई, मुफ्त दवा, मुफ्त चिकित्सीय जांच उपलब्ध कराने, सुलभ तौर पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने, स्वेच्छा से रक्त दान करने वाले रक्त दाता को स्मार्ट डोनर कार्ड मुहैया कराने सहित नव निर्मित मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल भवन में शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।
जिसपर अपर मुख्य सचिव ने नामांकन हेतु सीटों की संख्या बढ़ाने सहित सभी मामलों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया ज्ञात
हो की गत वर्ष दिनांक 05 मार्च 2021 तथा इस वर्ष दिनांक 03 मार्च 2022 को आहूत झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से माननीय विधायक द्वारा SNMMCH धनबाद में सीटों की संख्या बढ़ाने, चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को रिक्त पदों पर पदस्थापन विषयक मामला उठाया गया था। जबकि अगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटों की संख्या बढ़ती है तो इसका लाभ चिकित्सा क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र – छात्राओं को मिलेगा और इससे धनबाद को ज्यादा चिकित्सक मिल पाएंगे
झरिया विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह एसएनएमसीएच धनबाद में एम बी बी एस के पाठ्यक्रम में सीटों की बढ़ोतरी हेतु नेपाल हाउस में आज अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से मुलाक़ात कर एक ज्ञापन सौपा

Last updated: अगस्त 29th, 2022 by