झरिया, विश्वकर्मा परियोजना से सटे राइज एरिया कालोनी मे बीसीसीएल ने आठ साल पूर्व बिजली काट दी थी जहां झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रयास से 125 केवी ट्रांसफार्मर लगाया गया।इस ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पूर्णिमा सिंह ने नारियल फोड़ कर किया।इसके बाद इस कालोनी मे एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।समारोह मे विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि बीसीसीएल अधिकारियों ने विश्वकर्मा परियोजना का विस्तारीकरण के बहाने इस बस्ती का 2015 मे बिजली काट दी थी। तब से 70 से अधिक आवास के लोग बिजली से वंचित थे।लेकिन मेरे पति नीरज सिंह ने यहां बिजली जोड़ने के लिए काफी प्रयास किया था।पर उनकी हत्या होने के बाद यहां बिजली नहीं मिला।इसके बाद मैने यह ठान लिया था कि किसी किमत पर यहां के लोगों को बिजली दिलाएंगे।जहां अथक प्रयास के बाद बीसीसीएल का ही एक ट्रांसफार्मर लगा यहां बिजली बहाल कर दी गई।वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि इस बस्ती मे पानी आपूर्ति कराने के लिए सर्वे किया गया है।जल्द ही यहां पानी की भी व्यवस्था कि जाएगी।इस मौके पर बबलू सिंह,आरके पाठक,शोभादेवी,ललिता देवी, महेंद्र भुईयां, अक्षय,पारस यादव, सोहराब, देव चौहान,पूर्व पार्षद निरंजन कुमार व रविंद्र प्रसाद व कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट