Site icon Monday Morning News Network

झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड सरकार पूर्णिमा नीरज सिंह ने जामाडोबा जल संयंत्र हेतु 24 घंटे की निर्बाध विधुत जलपूर्ति हेतु अलग से नया फीडर स्थापित करने का शिलान्यास पूजा अर्चना कर किया

झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड सरकार की पूर्णिमा नीरज सिंह ने जामाडोबा जल संयंत्र को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु अलग फीडर स्थापित करने के कार्य का आज शिलान्यास किया,

जामाडोबा के पथरबांग्ला विद्युत सब स्टेशन में झमाडा के दामोदर हेड वर्क्स, जामाडोबा जल संयंत्र को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु अलग 11KV का समर्पित फीडर स्थापित करने के कार्य का शिलान्यास माननीय सचेतक सत्तारूढ़ दल सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने विधिवत आज पूजन कर किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए माननीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का फूल माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान झरिया विधायक ने कहा की बिजली आपूर्ति बाधित रहने से जामाडोबा के दो फिल्टर प्लांट में जल भंडारण कार्य पूरी तरह प्रभावित रहती थी। इसका स्थाई निदान हेतु मैं लगातार प्रयासरत रही। आज अथक प्रयास से 2.36 करोड़ के लागत से 11 KV फीडर लाइन जिसकी लंबाई 7.6 किलोमीटर है जिसकी स्वीकृत मिली है। इस कार्य के पूरा होने से जामाडोबा जल संयंत्र को निर्बाध 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होगी तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति से जल भंडारण कार्य प्रभावित नहीं होगी एवं जनता को जलापूर्ति समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।वहीँ इस शुभ
मौके पर विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, सूरज सिंह,कांग्रेस के कमल शर्मा, श्रीकांत कुमार व कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे,

संवाददाता, श्रीकांत कुमार

Last updated: अगस्त 22nd, 2023 by Arun Kumar