झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड सरकार पूर्णिमा नीरज सिंह ने आज झारखण्ड के क़ृषि मंत्री बदल पत्रलेख से मुलाक़ात कर एक ज्ञापन सौपा
Arun Kumar
झारखण्ड,… झरिया की माननीय विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा आज राज्य के कृषि विभागों में कार्यरत जनसेवकों (VLW) के ग्रेड पे घटाने संबंधित कृषि निदेशालय झारखंड रांची के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने, राज्य स्तरीय वरीयता सूची प्रकाशित करने तथा कार्यरत जनसेवकों को एसीपी का लाभ प्रदान करने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री तथा माननीय कृषि मंत्री बदल पत्रलेख को पत्राचार कर व मुलाक़ात की स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार आज रांची स्थित माननीय मंत्री बदल पत्रलेख के आवासीय कार्यालय में माननीय विधायक झरिया ने राज्य में कार्यरत VLW कर्मियों की मांगों को अवगत कराते हुए एक मांग पत्र सौंपा।जिसपर माननीय मंत्री ने पत्र के आलोक में उचित कारवाई करने की बात कही।