साथ ही इसके बगल में बीसीसीएल का मैगजीन बारूद घर है तथा कचरा से निकलने वालें गैस से मैगजीन घर में रखे विस्फोटक से जान माल को खतरा हो सकता है। झरिया में जनसंख्या बहुल क्षेत्र को छोड़ कर नगर निगम जनता को विश्वास में लेकर नियमानुसार कचरा डंपिंग करे तो किसी को कोई परेशानी नहीं होगी वहीँ ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से नगर निगम की पूरी टीम पुलिस बल के साथ जबरन इस जगह पर कचरा गिराने को लेकर उतारू थी जबकि आम लोग इसका विरोध लगातार कर रहे थे और उसके बाद भी नगर निगम कचरा डंप इसी जंगल में करना चाह रहे थे जबकि नगर निगम का काम पेड़ लगाना हैँ ना कि प्रयावरण को नुकसान पंहुचाकर कोई कार्य करना हैँ वहीँ अगर नगर निगम चाहें तो पार्क बनाकर इस जगह को और भी बेहतरीन कर सकती हैँ किन्तु उन्हें तो गंदगी फैलाने से ही मतलब हैँ जो की सरासर गलत हैँ इसी के मद्देनज़र आज झरिया विधायक ने यह स्पष्ट कर दिया और नगर निगम के पदाधिकारियों से भी साफ साफ दो टुक में कहा कि किसी कीमत में यहाँ पर कचरा डंप नहीं होने दिया जाएगा नगर निगम और कोई स्थान चिन्हित कर कचरा डंप करें,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट,