Site icon Monday Morning News Network

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने आज घनुडीह के लोगों के लिए पेयजल की आपूर्ति को बहाल किया

झरिया,विगत कई वर्षों से पेयजल सुविधा की आस में घनुडीह ओपी क्षेत्र के लोगों को झरिया विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल की पूर्णिमा नीरज सिंह ने अपने विधायक मद से लगभाग 10 लाख रुपए के लागत से 04 पाइपलाइन योजनाओं का उद्घाटन कर पेयजल आपूर्ति बहाल कराया।
इस कार्य से घनुडीह के लाभुको में हर्ष का माहौल है। वर्षों से पानी के‌ लिए परेशान स्थानीय लोगों ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को समस्या से अवगत कराया था।वहीँ स्थानीय लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर विधायक मद से जलापूर्ति कार्य के लिए नया पाइप लाइन बिछाया गया ।वहीँ उद्घाटन कार्यक्रम में गाजे बाजे तथा आतिशबाजी के साथ स्थानीय लोगों ने माननीय विधायक को को बुके और माला पहनाकर स्वागत किया।घनुडिह क्षेत्र के 1.दुर्गापुर कुम्हार पट्टी 2. पांडेयबेड़ा 3. दुर्गापुर लाल मैदान तथा 4 दुर्गापुर न्यू कॉलोनी में विधायक मद से पेयजल नल का शुभ उद्घाटन विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के कर कमलों द्वारा सर्वप्रथम फीता काट कर, तत्पश्चात नल से लाभान्वित होने वाली स्थानीय पांच पांच महिलाओं द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया।इस अवसर पर झरिया विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान इस क्षेत्र में व्याप्त रोड, नाली एवं पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया था । जिसका निराकरण के लिए लगातार प्रयास में लगी रही और जन समस्या का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता है। विगत कई वर्षों से इन स्थानो पर पेयजल समस्या उत्पन्न होती रही थी जिसका समाधान किया गया । हमारा प्रयास है कि एक एक कर सारे समस्याओं का स्थाई रूप से समाधान किया जा सके। मौके पर उपस्थित आसपास के महिलाओं ने कहा कि काफी दिनों से दुर दुर पानी के लिए भटकना पडता था। जो कि झरिया विधायक के सहयोग से पेयजल आपूर्ति के लिए नल लगाने से समस्या दुर हो गया हैँ
वहीँ इस कार्य से स्थानीय लोग गदगद हैं और गर्मी में जलापूर्ति योजना से तत्काल राहत दिलाने के लिए सबों ने माननीय विधायक के प्रति आभार प्रकट किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, सूरज सिंह, अरुण सिंह झमाडा पर्यक्षक, पार्षद रूपा देवी, अनिता देवी, गुड़िया देवी, सीमा देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष उपस्थित थे।

संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Last updated: अप्रैल 17th, 2023 by Arun Kumar