Site icon Monday Morning News Network

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने आज 50000 का डिमांड ड्राफ्ट राहुल केसरी के परिजन को सौपा

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने आज 50000 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट राहुल केसरी के परिजनों को सौपा,,,,

झरिया बिहार बिल्डिंग के समीप 8 नवंबर 2021 को छठ पर्व के नहाए खाए के दिन हाईटेंशन तार के चपेट में आने से केसरी परिवार के 4 सदस्य झुलस गए थे। जिसमें दो की मौत इलाज के दौरान हो चुकी थी । माननीय ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के विवेकानुदान निधि से प्राप्त 50 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट माननीय विधायक झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह ने पीड़ित परिवार के परिजन राहुल कुमार केशरी को आज सौपा । साथ पिडित परिवार को हर संभव सहयोग करने का बात कही।इस
मौके पर विधायक प्रतिनिधि केडी पांडे, सूरज सिंह,आरके पाठक, बबलू सिंह, मुख्तार खान, प्रकाश शर्मा, विक्रमा यादव,रत्नेश यादव,आदि उपस्थित थे।

Last updated: जून 5th, 2022 by Arun Kumar