दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते॥
माननीय झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने लोदना स्थित श्री श्री 108 रक्षा काली मंदिर पहुंचकर माता का दर्शन, पूजन एवं आरती कर आशीर्वाद लिया और समस्त झरियावासियों के कल्याण और सुख समृद्धि की कामना की। माँ काली की यह इस महान पूजन की परंपरा का 99 वां वर्ष था।और शाम में शुरू हुआ पूजन कार्यक्रम देर रात तक चला,वहीँ झरिया विधायक ने मां रक्षा काली मंदिर के आयोजनकर्ता व समिति सदस्यों को इस विशाल आयोजन के लिए सराहा और शुभकामनायें दीं।इस मौके पर माँ काली के मंदिर में भक्तों का भारी भीड़ उमड़ी और सबों ने एक सुर में जय माँ काली का उद्घोष किया,
Last updated: सितम्बर 24th, 2024 by