Site icon Monday Morning News Network

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की पहल पर झरिया की दो बेटी को आधुनिक तीरंदाजी धनुष उपकरणमिली

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पहल पर झरिया के न्यू मोतीनगर, चासनाला निवासी संतोष दास की दो बेटियों .ज्योति कुमारी, मधु कुमारी तथा जेलगोरा निवासी मो समशाद के पुत्र मो आदिल को आधुनिक तीरंदाज उपकरण क्रय हेतु खेल विभाग द्वारा राशि उपलब्ध कराई गई थी।

इस क्रम में मधु कुमारी अपने पिता के साथ रघुकुल धनबाद में आधुनिक तीरंदाज उपकरण क्रय के उपरांत माननीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मिलने पहुंची। जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीत चुकी खिलाड़ी नेशनल में भी सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता है। लेकिन आधुनिक तीरंदाज उपकरण नही होने के कारण इसके आगे वह नहीं खेल पा रही थी क्योंकि ओलंपिक खेलने के लिए दोनों बहनों को जिस धनुष की जरूरत है वह धनुष उनके पास नहीं थी धनुष की कीमत लगभग 2 से 3 लाख रुपये होने के कारण उन्होंने विधायक जी से मदद की गुहार लगाई थी। जिसके उपरांत माननीय विधायक ने माननीय खेल मंत्री को पत्राचार किया था साथ ही इस मामले को मार्च में आहूत बजट सत्र के दौरान दिनांक 15 मार्च, 2022 को सदन में उठाया था, जिसके उपरांत खेल विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्रति खिलाड़ी 2.5 लाख रुपए मुहाया कराया गया था।
साथ ही आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में दिनांक 24 से 26 मई तक आयोजित मिनी राष्ट्रीय तीन दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई, डिगवाडीह, झरिया की छात्रा खुशी कुमारी (14) ने तीरंदाजी प्रतियोगिता के 10 मीटर इंडिया राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
कांडरा, सिंदरी निवासी पप्पू महतो की बेटी खुशी कुमारी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर माननीय विधायक ने ₹ 5000/- की प्रोत्साहन राशि देते हुए खुशी कुमारी को आशीर्वाद और भविष्य में सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कर देश और जिला का नाम रौशन करने के लिए शुभकामना दिए इस
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, संतोष दास, पप्पू महतो, खुशी कुमारी, मधु कुमारी, ज्योति कुमारी, स्वीटी आदि उपस्थित थे।

Last updated: जून 7th, 2022 by Arun Kumar