Site icon Monday Morning News Network

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जामाडोबा पानी सप्लाई प्लांट का निरिक्षण की और अधिकारीयों को कई दिशा निर्देश भी दी

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने जामाडोबा प्लांट में पाइपलाइन मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से जिन – जिन इलाकों में जलापूर्ति बाधित है वहाँ निजी प्रयासों और नगर निगम द्वारा पानी टैंकर भिजवाने की स्थिति का मुआयना किया।
वहीँ मरम्मती कार्य का जायजा लेते हुए माननीय विधायक ने तकनीकी विशेषज्ञों और माडा के एस.डी.ओ. व जे.ई. को चौबीस घंटे के भीतर जलापूर्ति चालू करवाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर झरिया विधायक ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए कभी पाईप में लकड़ी और बोरी भरकर तो कभी प्लांट के पास के सेफ्टी वॉल्ब को बंद करके बार-बार जलापूर्ति बाधित कर रहे हैं। इसकी लगातार निगरानी हो रही है।विधायक ने आगे कहा कि मरम्मत कार्य, पाईप लगाने का काम और ढलाई का काम पूरा कर लिया गया है और चौबीस घंटे के भीतर पहले की तरह ही निर्बाध जलापूर्ति शुरू हो जायेगी। मौके पर जुटे लोगों से मुलाक़ात कर जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल होने का आश्वासन दिया और निजी मदों से टैंकर भिजवाने में तेजी लाने की बात भी कही साथ ही यह सुनिश्चित किया कि लोगों को अधिक समस्या न हो।
मौके पर झमाड़ा SDO कौशलेश यादव, कनीय अभियंता आशुतोष राणा, विधायक प्रतिनिधि के०डी० पाण्डेय, सूरज सिंह, निवर्तमान पार्षद जय कुमार, सुमित सुपकर, अरुण सिंह, अभिषेक सिंह, शीतल सिंह, सिंटू सिंह, गौरी शंकर रवानी सहित अन्य भारी संख्या में स्थानीय लोग एवं कॉंग्रेस के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे,
Last updated: सितम्बर 25th, 2024 by Arun Kumar