झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह आज बस्ताकोला में एक सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई
Arun Kumar
आज झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड सरकार पूर्णिमा नीरज सिंह सामूहिक विवाह के कार्यक्रम बस्ताकोला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई, यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम उड़ान हौसले की संस्था द्वारा आयोजित की गई थी इस मौके पर झरिया विधायक को संस्था की ओर से मोमेंटो भी दिया गया वहीँ इस वैवाहिक कार्यक्रम के शुभ मौके पर झरिया विधायक ने सभी वर और वधु को इस नये जीवन को लेकर बधाई भी दिए वहीँ कुल पाँच जोड़े का शादी इस मंच के तहत हुआ सभी पांचो जोड़ों को कई तरह की शादी की चीजें उपहार स्वरुप भेंट की गई वहीँ इस मौके पर झरिया विधायक ने कहा की मुझे आज यहाँ आकर बहुत खुशी मिल रही हैँ और ये शादीशुदा जोड़े अपने नए जीवन में और अच्छा करें यही मेरी ओर से इनसभी लोगों को आशीर्वाद हैँ इनके जीवन में कभी कोई कष्ट ना आए और ये सदैव सुखी और खुशहाल रहे इस मौके पर झरिया विधायक के साथ कई और भी संस्था के लोग मौजूद थे