Site icon Monday Morning News Network

झरिया थाना क्षेत्र के भागा में सफाई कर्मी की हुई हत्या

*भागा में दिनदहाड़े सफाई कर्मी की बेरहमी से की गई हत्या*

*नागरिकों ने सड़क जाम कर हत्यारा की गिरफ्तारी का किया मांग*

झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के भागा बाजार निवासी सफाई कर्मी बबलू रजक 35 वर्ष की मंगलवार की दोपहर में वही के निवासी अरबाज उर्फ पप्पू खान नामक व्यक्ति ने भाजपा नेता सोना खान के सुलभ शौचालय के बगल में संचालित अवैध शराब दुकान में पत्थर , रॉड से हमला कर तथा बेरहमी से दांत काट काटकर हत्या कर फरार हो गया है। पप्पू खान द्वारा भागा में हत्या की यह दूसरी घटना को अंजाम दिए जाने से एक ओर जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश है तो दूसरी ओर आदमखोर बना पप्पू द्वारा बबलू की घटना को अंजाम देने के बाद घटना की सूचना में उसका नाम पुलिस को देनेवाले की भी हत्या किए जाने की दी गई खुलेआम धमकी से स्वजन दहशत में है। इस दौरान घटना की जानकारी पाकर झरिया और जोरापोखर थाना से बड़ी संख्या में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जब्त करने का प्रयाश किया ,जिसका स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया।बेरहमी से बबलू की की गई हत्या की घटना से उद्वेलित लोगों ने पुलिस से हत्यारा को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शव को झरिया सिंदरी की मुख्य सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया । पुलिस द्वारा हत्यारा को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की सारी प्रक्रिया पूरा करने का दिए गए आश्वासन के बाद लोग शांत हुए तब जाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। नागरिकों ने पुलिस को चेतावनी दिया कि शव के पोस्टमार्टम होने तक हत्यारा की गिरफ्तारी नहीं पर पुनः शव के साथ न्याय की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा । मौके पर भाजपा नेता अभिषेक पांडेय, उमेश यादव, मंटू पांडेय आदि ने समर्थकों के साथ पुलिस से अविलंब कार्रवाई की मांग किया है।

बताते हैं कि मृतक बबलू तीन भाई और तीन बहनों में सबसे छोटा था। उसकी शादी हुई थी मगर वर्षों पहले उसकी पत्नी से संबंध विच्छेद हो गया है। वह भाजपा नेता सोना खान द्वारा संचालित सुलभ शौचालय में सफाई कर्मी का काम करता था। बबलू का हत्यारा पप्पू भी सोना खान के लिए शौचालय में मुंशी का काम करता है। पप्पू खान बबलू की हत्या की घटना से पहले भी एक बच्चा की हत्या करने का आरोपी रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पप्पू जैसे कई आदमखोर को सोना खान संरक्षण देकर दबंगई कर शौचालय,सबस्टेशन की सरकारी जमीन को कब्जा कर मार्केट बनाए हुए है। शौचालय में काम के दौरान अक्सर पप्पू शराब के नशे में रहता था। आज घटना के समय मृतक बबलू और पप्पू खान के बीच केवली देवी उर्फ गोरकी नामक वृद्धा के अवैध शराब दुकान में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई ,जिससे आक्रोशित होकर पप्पू ने दुकान का गेट बंद कर दुकान में रखे पत्थर, रॉड सहित जो भी समान मिला उससे हमला कर तथा दांत काट काटकर कर बेरहमी से हत्या कर दिया। घटना की सूचना पाकर मृतक बबलू का भाई पिंटू रजक और उसकी बहन भागते भागते मौके पर पहुंचकर पप्पू को पकड़ने का प्रयासा किया परंतु पप्पू ने झटका देकर धमकी देते हुए फरार हो गया है। मृतक के स्वजन ने भाजपा नेता सोना खान पर घटना के बाद अपने कर्मी को देखने नहीं आने तथा हत्यारा को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद कई लोगों द्वारा पप्पू को पागल बताने पर भड़की परिजनों ने कहा कि अगर पप्पू सचमुच पागल था तो आखिर सोना खान एक पागल से सार्वजनिक स्थान में काम क्यों ले रहा था ? इसकी भी जांच होनी चाहिए। मृतक के भाई बहन ने कहा कि भागा में सोना खान का वर्चस्व है और पप्पू उसका शागिर्द है जिसके भय से स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देते वक्त किसी ने निहत्थे पप्पू को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।

…….
और आदमखोर बना पप्पू ने आज अपने हाथों से दूसरी बार हत्या की घटना को बेरहमी से अंजाम दिया है। बबलू की हत्या से लगभग दस वर्ष पहले भी भागा में ही पप्पू को एक बच्चा की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ी थी। आज उसने दूसरी बार झरिया सिंदरी मुख्य सड़क के किनारे भीड़भाड़ वाली जगह पर बबलू की उसके भाई बहन के सामने आदमखोर की तरह बेरहमी से हत्या कर फरार हो गया ।पुलिस ने आगे ऐसे आदमखोर बने हत्यारा को नकेल नहीं कसा तो निकट भविष्य में पप्पू के हाथों कोई और भी अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: मई 20th, 2025 by Arun Kumar