*झरिया पुलिस रही पूर्णतः अलर्ट मोड पर झरिया थाना प्रभारी द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च*
झरिया, रांची राजधानी समेत देश के कई शहरों में हुए हिंसा व सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं को देखते हुए धनबाद जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है। रांची में हुए बवाल के बाद धनबाद जिले में और अधिक सतर्कता बरती जा रही है। झरिया पुलिस भी विशेष सतर्कता बरत रही है। झरिया थाना प्रभारी की अध्यक्षता में एक दिन पूर्व (शनिवार) को शांति समिति की बैठक कर क्षेत्र में अमन चैन कायम की बात की गई तो वही रविवार को झरिया थाना प्रभारी पंकज झा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल कर आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया गया। रविवार शाम लगभग पांच बजे फ्लैग मार्च निकाला गया जो कि थाना मोड़ ,उपरकुली , चौथाईकुली, इंद्राचौक, मेन रोड , बाटा मोड़ , लक्षमनिया मोड़ ,कतरास मोड़ होते हुए वापस झरिया थाना आई। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। झरिया थाना प्रभारी पंकज झा ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस विशेष निगरानी कर रही है। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है, इस फ्लैग मार्च में झरिया थाना के कई पुलिस कर्मी मौजूद थे