झरिया, सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह में दो गुटों के बीच रंगदारी को लेकर मारपीट और फायरिंग डी एस पी अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे
Arun Kumar
झरिया,सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह मोहन बाजार भाटी मोड़ के समीप ठेकेदारी रंगदारी सहित अन्य मामला को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक गुट के द्वारा 5 राउंड की फायरिंग की गई जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए घायलों का प्राथमिक उपचार मोहन बाजार का स्थानीय निजी नर्सिंग होम में कराया गया जहां तीनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसएनएमसीएच धनबाद भेज दिया गया था जिसमें की घायल अमर कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई अन्य दो घायल सूरज गुप्ता और आजाद चौधरी को पीएमसीएच से भी दूसरे जगह रेफर कर दिया गया है इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ रहता है आए दिन मारपीट की घटनाएं घटती रहती है पूर्व में भी यह गोली चलने एवं मारपीट की घटना घट चुकी है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जिसके कारण अपराधियों का हौसला बुलंद हैं घटना की सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार पहुंचे और घटना का मुआयना किया और कहा कि दो गुटों में कल रात्रि को मारपीट की घटना घटी थी जिस में गोली चलने की बात सामने आई है जिसमें तीन युवक घायल हुए हैं उसमें से एक की मौत हो गई है पुलिस सीसी कैमरा खंगाल रही है अपराधियों की शिनाख्त में लगी हुई हैं बहुत जल्द अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। वहीँ मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और परिवार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है जबकि पुलिस पुरे मामले को लेकर अनुशंन्धान में जुट गई थी