Site icon Monday Morning News Network

झरिया,सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहन बाजार में होली के दिन एक अनियंत्रित फॉरचूनर गाड़ी ने बी सी सी एल कर्मी को अपने चपेट में लिया मौके पर ही हुई उसकी मौत लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पुलिस प्रशासन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची

*अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी फार्च्युनर कार, बीसीसीएल कर्मी की मौत, लोगों ने ड्राइवर की जमकर की धुनाई*

*झरिया:* सुदामडीह क्षेत्र के पाथरडीह मोहन बाजार के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मोहन बाजार के पास तेज रफ्तार से आ रही फ़ार्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर तपन पाल के चाय दुकान में जा घुसी।
भीड़ ने चालक की कर दी पिटाई
इस दौरान सड़क किनारे बाइक पर खड़े बीसीसीएल कर्मी भौंरा निवासी रधवा भुंइया को भी अपने चपेट में ले लिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्टा हो गई। हादसे के बाद फार्च्यूनर कार में सवार चार लोग मौके से फरार हो गए, जबकि चालक विक्रम सिंह को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी।
*घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित*
घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। आनन- फानन में घटना में जख्मी रधवा भुइंया को पुलिस जीप से चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर ले जाया गया। जहां से उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में रधवा भुइंया की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त फार्च्यूनर कार और बाइक को जब्त कर लिया है।
*प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया*
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी मोहन बाजार निवासी तूफान ने बताया कि उसके सहकर्मी भौंरा निवासी रधवा भुइंया अपनी बाइक से मोहन बाजार मीट लेने आया हुआ था। हम दोनों मोहन बाजार से मीट लेकर अपने घर पहुंचे।
तुफान ने आगे बताया कि दोनों खड़े होकर बात कर रहे थे। रधवा घर के बाहर बाइक पर खड़ा था। जैसे ही मैं घर में मीट रखने गया तभी सिंदरी से झरिया की ओर जा रही फार्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिनी ओर चली आई और बाइक पर सवार रधवा को अपनी चपेट में लेते हुए तपन पाल की चाय दुकान व उसके भाई लखी पाल की पंचर की दुकान में जा घुसा।
*हो सकता था बड़ा हादसा*
लोगों ने बताया कि होली के कारण दुकान बंद थी। यदि दुकान खुली होती तो और भी बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं दुकानदार और उसके परिजनों ने दुकान की मरम्मत और मुआवजे की मांग करते हुए छतिग्रस्त कार को ले जाने का विरोध किया। हालांकि सुदामडीह थाना प्रभारी से मुआवजे का आश्वासन मिलने बाद जाम को हटा लिया। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है।
*क्या बोले थाना प्रभारी*
हादसे के बारे में सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने कहा कि तेज रफ्तार के कारण फार्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर एक दुकान में जा घुसी। जिससे भौंरा निवासी और बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गई है। दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहन जब्त किया गया है। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Last updated: मार्च 10th, 2023 by Arun Kumar